सेंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल, लखनऊ में ‘मिशन शक्ति’ वर्कशॉप: दुबग्गा पुलिस ने बढ़ाया कानूनी जागरूकता का दाय
‘Mission Shakti’ Workshop at St. Clare Convent School, Lucknow: Dubagga Police Expand Legal Awareness
Mon, 3 Nov 2025

लखनऊ। 03 नवम्बर 2025 — राजधानी के सेंट क्लेयर कान्वेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और कानूनी साक्षरता को ध्यान में रखते हुए एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन और थाना दुबग्गा पुलिस टीम के सहयोग से ‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत संपन्न हुआ।
पुलिस टीम ने दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
मिशन शक्ति प्रभारी सुश्री नेहा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छात्रों को सुरक्षा, कानून और जिम्मेदार नागरिक व्यवहार से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। टीम में सुश्री दिव्या सिंह, सुश्री रुबी सिंह, श्री लवकुश, श्री शिवराज सिंह, श्री राजभवन सोनकर, श्री ईश्वर चंद यादव, श्री हर्षित सिंह और सुश्री अंकिता सिंह शामिल रहे।
अनुशासन और अपराध में अंतर को समझाया
अधिकारियों ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि गंभीर मारपीट, बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर झगड़ा कराने जैसी हरकतें या स्कूल परिसर में पटाखे जलाने के कारण यदि चोट या संसाधनों की क्षति होती है तो इसे किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act) के तहत आपराधिक अपराध माना जाता है। ऐसे मामलों में बच्चों को सुधार की प्रक्रिया हेतु किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।
छात्रों को बताए गए उपयोगी हेल्पलाइन नंबर
कार्यशाला में आपातकालीन और सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबर्स भी साझा किए गए—
हेल्पलाइन श्रेणी नंबर
पुलिस आपातकालीन सेवा 112
चाइल्ड लाइन 1098
महिला पावर लाइन 1090
साइबर हेल्पलाइन 1930
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076
स्कूल प्रशासन ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या Sr. Seline Maria Josephine ने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें विद्यार्थियों को न सिर्फ जागरूक करती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, सुरक्षा समझ और सही व्यवहार की प्रेरणा भी देती हैं।
