विधायक तुलसीपुर ने किया दस दिवसीय सफल ट्रेनिंग पर 150 लाभार्थियों को वितरित किया टूल किट

MLA Tulsipur distributed tool kits to 150 beneficiaries on successful ten-day training
 
MLA Tulsipur distributed tool kits to 150 beneficiaries on successful ten-day training
बलरामपुर। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 10 दिवसीय ट्रेनिंग सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाले 150 लाभार्थियों को जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल द्वारा टूल किट का वितरण किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वरोजगार में लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं , महिलाओं ,युवाओं एवं सभी वर्गों को ओडीओपी , युवा उद्यमी विकास अभियान , मुख्यमत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से सशक्त किया जा रहा हैं।
इस दौरान उपयुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे , सहायक प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags