प्रोजेक्ट संवर्धन के तहत वीएचएसएनडी सत्रों का विधायकों ने किया निरीक्षण

Under the project enhancement initiative, the MLAs inspected the VHSND sessions.
 
Under the project enhancement initiative, the MLAs inspected the VHSND sessions.
बलरामपुर।  महिलाओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जनपद में संचालित “प्रोजेक्ट संवर्धन” विशेष अभियान के अंतर्गत आयोजित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (VHSND) सत्रों का विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने विकास खंड बलरामपुर की ग्राम पंचायत बालापुर में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, बच्चों के वजन-लंबाई मापन एवं पोषण सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

P[POO

वहीं विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ ने विकास खंड हरैया सतघरवा की ग्राम पंचायत कोड़री तथा विकास खंड तुलसीपुर की ग्राम पंचायत शिवानगर में आयोजित वीएचएसएनडी सत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए प्रोजेक्ट संवर्धन के उद्देश्यों के अनुरूप जनसहभागिता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।

P[II

विधायकों ने कहा कि प्रोजेक्ट संवर्धन अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण एवं टीकाकरण से जुड़ी सेवाओं को महिलाओं एवं बच्चों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा रहा है, ताकि प्रत्येक माँ और बच्चा स्वस्थ रह सके। उन्होंने संबंधित विभागों से आपसी समन्वय बनाकर अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की अपील की।

Tags