वेतन भुगतान में विलंब पर एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में आक्रोश

Teachers and non-teaching staff at MLK PG College are angry over the delay in salary payments.
 
Teachers and non-teaching staff at MLK PG College are angry over the delay in salary payments.
बलरामपुर, 6 जनवरी 2026।  आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को अपरान्ह 12:45 बजे एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर के पुस्तकालय सभागार में शिक्षक संघ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय में वेतन भुगतान में हो रहे अत्यधिक विलंब को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।

बैठक में यह भी बताया गया कि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव द्वारा अनुमोदन में की जा रही अनावश्यक देरी के कारण शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान, अन्य वित्तीय कार्यों तथा प्रोन्नति से संबंधित प्रक्रियाएँ बाधित हैं, जिस पर दोनों संघों के सदस्यों ने खेद एवं रोष प्रकट किया।

Snnene

समय से वेतन एवं अन्य सेवागत कार्यों का निष्पादन न होने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में भारी क्षोभ व्याप्त है। इस संदर्भ में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि कल दिनांक 7 जनवरी 2026 तक वेतन आदि के भुगतान की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई, तो दिनांक 8 जनवरी 2026 से महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त समस्त शैक्षणिक कार्यों, परीक्षाओं एवं परीक्षा संबंधी दायित्वों से शिक्षक एवं कर्मचारी स्वयं को विरत रखेंगे।
बैठक में महाविद्यालय के समस्त नियमित शिक्षक, स्ववित्त पोषित शिक्षक, नियमित एवं अस्थाई कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए निर्णय का ज्ञापन शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. शिव महेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. पांडे को सौंपा गया।

Tags