बढ़ते साइबर अपराध पर लोगों को जागरूक कर रही है पुस्तक साइबर अपराध और कानून- मोहित बजाज

The book Cyber ​​Crime and Law is making people aware about the increasing cyber crime- Mohit Bajaj
The book Cyber ​​Crime and Law is making people aware about the increasing cyber crime- Mohit Bajaj
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)- भारत के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता व्यक्त की है वे खुद  लगातार देशवासियों को कर  डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों के बारे में जागरूक कर रहे है। संविधान दिवस के  अवसर पर  देश में बढ़ रहे साइबर अपराध एवं डिजिटल अरेस्ट की जानकारी साझा करने के लिए देश को समर्पित पुस्तक ' साइबर अपराध एवं कानून' लेखक मोहित बजाज एडवोकेट साइबर एक्सपर्ट का लोकार्पण किया गया। पुस्तक का विमोचन अधिवक्ता भवन पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन  लखनऊ मे किया गया।

साइबर अपराध और कानून पुस्तक का विमोचन पारिवारिक न्यायालय लखनऊ के प्रधान न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। पुस्तक के लेखक मोहित बजाज एडवोकेट ने बताया कि देश में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहे हैं, कभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल , कभी डिजिटल अरेस्ट जैसी जालसाजी , कभी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर ब्लैकमेल, कभी निवेश के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि !

इन सभी समस्याओं को देखते हुए आज समय है कि हम सभी एकजुट होकर सभी भारतीयों को जानकारियां साझा करें। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय लखनऊ, लखनऊ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, अवध बार एसोसिएशन लखनऊ के अधिवक्ता, पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन लखनऊ के अधिवक्ता आदि कई समाज सेवक उपस्थित थे ।

Share this story