अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या की मासिक बैठक  एवं सम्मान समारोह संपन्न 

Monthly meeting and felicitation ceremony of All India Ex-Servicemen Service Council Ayodhya concluded
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या की मासिक बैठक  एवं सम्मान समारोह संपन्न
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम की मासिक बैठक और सम्मान समारोह पाठक आटो पार्ट परिसर हरिंग्टनगंज अयोध्या  में संपन्न हुआ कार्यक्रम अयोध्या के पाठक ऑटो पार्ट्स परिसर हरिंग्टनगंज में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के सम्पर्क टोली सदस्य और एन डी युनिवर्सिटी कुमार गंज के कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह भाई साहब और विशिष्ट अतिथि जी एस टी कमिश्नर सेवा निवृत्त श्री मान इन्द्र प्रकाश तिवारी जी रहे  कार्यक्रम के और अतिथि विश्व हिन्दू परिषद  के जिला संगठन मन्त्री आलोक  जी ने  शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें आए हुए सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर परिषद के पदाधिकारी ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।


कार्यक्रम में अपना अध्यक्षीय भाषण देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के सम्पर्क टोली सदस्य श्रीमान विनोद जी भाई साहब जी ने कहा की अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद भारतीय परंपरा में पूर्व सैनिकों के लिए मिल का पत्थर है इसके माध्यम से राष्ट्रीय प्रथम की भावना के साथ पूर्व सैनिक पूरे भारत में हर महत्वपूर्ण स्थान पर सैन्य जीवन के बाद सेवानिवृत होकर के अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहा है चाहे वह राम मंदिर हो चाहे वह अन्य महत्व के मुद्दे हो हर जगह पूर्व सैनिक परिषद के माध्यम से अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहा है वह राष्ट्र के लिए समर्पित होकर के अपने आप को स्वाहा करने में कोई कसर छोड़ नहीं रहा है श्रीमान विनोद भाई साहब ने एक संस्मरण सुनाते हुए बताया कि किस तरीके से भारतीय सेना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक दूसरे से कैसे जुड़े हुए हैं कार्यक्रम में बोलते हुए श्री इन्द्र प्रकाश तिवारी जी ने यह स्वीकार किया कि पूर्व सैनिक स्व अनुशासन में रहकर अपने आप को देश और समाज के लिए समर्पित करता है यह अपने अनुशासन प्रियता अपनी कर्तव्य निष्ठा और अपने दायित्व बोध को समझते  हुए हर जगह कुशलता के साथ कार्य करता रहता है 


जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए बताया की पूर्व सैनिक परिषद पूरे भारत में अच्छा कार्य कर रही है अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम की ईकाई के पुनर्गठन जबसे हुआ है यह लगातार पूरे जनपद में अपने कार्य क्षेत्र को विस्तार दे रही है और यह प्रमाणित कर दिया है की कर्तव्य को कर्तव्य भावना से करना चाहिए। कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अयोध्या पदाधिकारी और वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से तीर्थ क्षेत्र  पुरम अयोध्या धाम के संयोजक अयोध्या धाम के संगठन मंत्री   आलोक जी भाई साहब ने हिंदू संगठन और उसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के योगदान की वृहद चर्चा की कार्यक्रम में स्वागत संभाषण देते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक ने सबका स्वागत किया और श्रीमद् भागवत गीता में कर्तव्य के भाव का अनुशरण करते हुए यह बताया कि आज पूर्व सैनिक परिषद के सभी सदस्यों का सौभाग्य है की  मासिक बैठक में में कितने सारे अतिथि हमारे बीच पधारे हुए हैं कार्यक्रम का समापन उद्बोधन और धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अयोध्या के संरक्षक  कैप्टन जेपी द्विवेदी ने किया । यह कार्यक्रम हवल दार विजय कुमार पाठक के संयोजन में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन कैप्टन हनुमान दत्त मिश्र ने किया सबका धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उपाध्यक्ष नायब सूबेदार कपिल देव सिंह ने किया अतिथियों का परिचय अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या के सचिव कैप्टन क तिवारी ने करवाया।


इस कार्यक्रम में दो पूर्व सैनिकों को उनके कर्तव्य निष्ठा के लिए सम्मानित किया गया उनमें नायक सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा और हवलदार लाखनसिंह  शामिल रहे मासिक बैठक में कई प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया जिसमें हरिंग्टनगंज के अध्यक्ष के रूप में हवलदार  लाखनसिंह और संरक्षक के रूप में सुबेदार बी बी सिंह को चुना गया । कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक जगदीश प्रसाद द्विवेदी कैप्टन के के तिवारी कैप्टन भगवान दास तिवारी  कैप्टन शिव कुमार पाण्डेय  संघ चालक राम नगर भवानी भीख पाण्डेय घनश्याम सिंह रणविजय सिंह हरीश सिंह रामसेवक सुरेश कुमार द्विवेदी सिद्धनाथ शर्मा राधेश्याम उपाध्याय जयसवाल स्वतंत्र पांडे दिनेश चंद्र पांडे ए बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे एसके पांडे सुरेश कुमार सिंह रमेश कुमार सिंह नीलकंठ पांडे सूबेदार मेजर सुनील कुमार तिवारी सूबेदार मेजर अजीत सिंह सूबेदार मेजर अमित सिंह सूबेदार मेजर रमाकांत तिवारी कैप्टन राजेश द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this story