मोटोरोला ने एज और मोटो जी सीरीज स्मार्टफोन्स पर रिपब्लिक डे ऑफर्स की घोषणा
Motorola announces Republic Day offers on Edge and Moto G series smartphones
Tue, 20 Jan 2026
कानपुर। मोबाइल फोन इनोवेशन में दुनिया की अग्रणी कंपनी और भारत के मशहूर एआई स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स पर आकर्षक रिपब्लिक डे ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स के तहत उपभोक्ताओं को शानदार कीमतों पर फीचर-पैक्ड 5जी स्मार्टफोन्स में अपग्रेड करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।
ये ऑफर्स आज से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान उपलब्ध होंगे। मोटोरोला इस सेल के माध्यम से अपने पोर्टफोलियो के सबसे अधिक फीचर-समृद्ध स्मार्टफोन्स को किफायती दामों पर पेश कर उपभोक्ताओं को बेजोड़ वैल्यू देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहा है।
ऐसे समय में जब स्मार्टफोन उद्योग में कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, मोटोरोला अपनी पूरी रेंज में पैसा वसूल कीमतों पर प्रीमियम उत्पाद उपलब्ध कराता आ रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं को प्रीमियम डिजाइन, उन्नत कैमरा और एआई क्षमताएं, शक्तिशाली परफॉर्मेंस तथा लंबी बैटरी लाइफ का अनुभव मिल रहा है।
यह रिपब्लिक डे सेल मोटोरोला की लोकप्रिय एज और मोटो जी सीरीज पर लागू है, जिससे हर बजट और जरूरत के अनुसार उपभोक्ताओं को श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन विकल्प मिल सके।
मोटोरोला इंडिया के प्रबंध निदेशक टी.एम. नरसिम्हन ने कहा, “मोटोरोला में हमारा फोकस हमेशा सार्थक नवाचार और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन अनुभव को उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने पर रहा है।
यह रिपब्लिक डे सेल सभी सेगमेंट में फीचर-लोडेड स्मार्टफोन्स पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एज और मोटो जी पोर्टफोलियो के जरिए हम प्रीमियम डिजाइन, उन्नत कैमरा और एआई क्षमताओं, दमदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ को हर उपभोक्ता के लिए सुलभ बना रहे हैं।”
