ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान साइन किया गया ज्ञानशीला विश्वविद्यालय का एम. ओ. यू. धरातल पर निर्माण कार्य प्रारंभ - अनिल अग्रवाल

Gyansheela University's M.O. signed during the Global Investor Summit You. Construction work started on the ground - Anil Aggarwal
Gyansheela University's M.O. signed during the Global Investor Summit You. Construction work started on the ground - Anil Aggarwal
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ आगामी जून माह के तृतीय सप्ताह में वृहद स्तर पर नींव पूजन "नीरू मेमोरियल सोसाइटी" की अध्यक्ष एवं सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक-अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल के कर-कमलो द्वारा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।

सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक एवं ज्ञानशिला के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने गणमान्य अतिथियों के साथ मिलकर राजा गढ़ा गांव के किसानों को अंग वस्त्र और भव्य राम मंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने किसानों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी भूमि को विश्वविद्यालय बनाने के लिए देने के भाव को नमन किया और आश्वस्त करते हुए कहा कि जब यहां आवासीय विद्यालय एवं विश्वविद्यालय बनकर तैयार होगा तो निसंदेह बक्शी का तालाब क्षेत्र की तरक्की और प्रगति होगी और हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

Gyansheela University's M.O. signed during the Global Investor Summit You. Construction work started on the ground - Anil Aggarwal

भूमि पूजन के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय परिवार के लोग नजदीक के गांव के लोग, ओलंपियन ललित कुमार उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी टीम इंडिया, बक्शी का तालाब के विधायक  योगेश शुक्ला, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी पवन सिंह, लखनऊ नगर निगम के पाषर्दगढ़ एवं कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षकाओं और कर्मचारियों द्वारा वृहद पौधारोपण किया जिसमें नीम, पाकड़, अशोक आदि के लगभग 500 पौधे रोपित किए गए।

अनिल अग्रवाल ने बताया कि 56 एकड़ के कैंपस में खेल, संगीत, चिकित्सा, कला और साहित्य विषयों के लिए शिक्षा की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त को- एजुकेशन आवासीय विद्यालय आने वाले दो वर्षों के अंदर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनकर तैयार होगा।

Gyansheela University's M.O. signed during the Global Investor Summit You. Construction work started on the ground - Anil Aggarwal

विश्वविद्यालय का भवन स्वास्तिक के आकार का होगा एवं वैदिक काल से प्राप्त हो रही संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ उच्च कोटि शिक्षा दी जाएगी एवं उसी के अनुरूप पाठ्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे जिसमें केवल राजधानी या उत्तर प्रदेश ही नहीं वरन पूरे भारतवर्ष के एवं विदेशों से आने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।अनिल अग्रवाल ने बताया की हाल ही में संपन्न हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत "नीरू मेमोरियल सोसाइटी" के अंतर्गत संचालित ज्ञानशिला का एम ओ यू साइन किया गया था।

Gyansheela University's M.O. signed during the Global Investor Summit You. Construction work started on the ground - Anil Aggarwal

भूमिपूजन के शुभ अवसर पर विद्यालय निदेशक श्रीमती नम्रता अग्रवाल, स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल, कर्नल पी के चौधरी, कर्नल समिति सिन्हा, विशाल मेहरोत्रा, उमेश गुप्ता, प्रतीक्षा शर्मा, इशांत शर्मा, अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सचिव डॉक्टर माला मेहरा, गीतिका कपूर, संजीव कपूर, सरबजीत सिंह, निर्मल सिंह, अनिल शुक्ला, ऋषि मोहन, आरपी गोस्वामी, अनुज शुक्ला एवं कई अन्य विद्यालयों के प्रबंधक गण राजाजीपुरम, सीतापुर रोड शाखाओं की प्रधानाचार्य लीना शर्मा, अमिता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी सोनल बिंद्रा, पल्लवी उपाध्याय, रुचि खंड शाखा की प्रधानाचार्य चारु खरबंदा, मुदित अग्रवाल, मनीष सिंह, लता लोहुमी, मनीषा कपूर, नीलू गुप्ता, आकांक्षा टंडन, जॉयस सिंह, जोया सिद्दीकी, समरीन शफी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और अतिथिगण और नजदीक के गांव के लोग उपस्थित रहे।

Share this story