Powered by myUpchar

सांसद डॉ. एस.पी.सिंह ने मेधावियों को किया सम्मानित

MP Dr. S.P. Singh honored the meritorious students
 
MP Dr. S.P. Singh honored the meritorious students
 उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के संस्थापक – महाप्रबंधक एवं प्रतापगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद डॉ. एस.पी. सिंह व पूर्व एम.एल.सी  कांति सिंह ने वर्ष 2024 के एल.पी.एस  के कक्षा 12 के 480 मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया |
90% व  उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बुके तथा  शॉल देकर विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया | अपने भाषण के दौरान डॉ. एस.पी.सिंह ने अभिभावकों को बच्चों की देख-रेख के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए | इस अवसर पर डॉ. एस.पी.सिंह ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब में निर्मित रोबोट ‘विदुषी’ के बारे में यह बताया कि वह कॉलेज कैंपस के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकती है | इसके अतिरिक्त उन्होंने एल.पी.सी.पी.एस में आगामी नए कोर्सेज, एम.काॅम, बी.टेक.-ए.आई., बी.टेक.-कंप्यूटर साइंस, बी.टेक.-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एम.बी.ए.  एवं एम.सी.ए. की जानकारी दी | कार्यक्रम में निदेशक नेहा सिंह, गरिमा सिंह, हर्षित सिंह, शिखर पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी, एलपीसीपीएस के डीन डॉ. लक्ष्मी शंकर अवस्थी, सभी शाखाओं की प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे l

Tags