मृत्युंजय कुमार पहला व दूसरा स्थान वहीं युवराज सिंह ने दूसरा व पहला तथा देव तोमर ने क्रमशः तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए लखनऊ का नाम रोशन किया
जिसमें लखनऊ की मेल हैण्डबॉल टीम जिसमें दिव्यांशू शर्मा, ऋषि अग्रवाल, सम्भव सिंह स्टडी हॉल (दोस्ती ) से अभय सिंह, शिवा कोरी ( चेतना संस्थान )निशंक मिश्रा ( रेनबो सोसाइटी ) तथा रूद्र प्रताप (आशा आवा ) से ग्रुप - ए में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल्स अपने नाम किया। वहीं लखनऊ की फीमेल टीम ने लोअर ग्रुप में गोल्ड मैडल्स प्राप्त किया जिसमें आस्था राय व श्रुति खुशीराम स्टडी हॉल ( दोस्ती ) से तथा शुभांगी सिन्हा व यशी ( चेतना संस्थान ) से लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया।
इसके अलावा रोलर स्केटिंग में भी स्टडी हॉल ( दोस्ती ) ने अपना दबदबा बनाये रखा जिसमे ग्रुप - ए के 50 मीटर व 100 मीटर रेस में मृत्युंजय कुमार पहला व दूसरा स्थान वहीं युवराज सिंह ने दूसरा व पहला तथा देव तोमर ने क्रमशः तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए लखनऊ का नाम रोशन किया। ग्रुप -बी में 50 मीटर व 100 मीटर रेस शिवांश कुमार ने क्रमशः पहला व तीसरा, अर्श मिश्रा ने दूसरा व पहला तथा फीमेल ग्रुप में स्टडी हॉल (दोस्ती) से वानी जैन ने क्रमशः दूसरा व पहला स्थान तथा आशा आवा की रीमा ने दोनों इवेंट्स पहला स्थान व मेल के ग्रुप - बी में प्रत्यूष मिश्रा ने तीसरा व पहला स्थान एवं आदवित अरोरा ने 50 मीटर रेस तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए स्टडी हॉल( दोस्ती ) व लखनऊ का नाम रोशन किया।