सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर मुदित सिंह ने बढ़ाया परिवार का मान 
 

Mudit Singh brought honor to his family by scoring 95.8 percent marks in CBSE 10th exam.
Mudit Singh brought honor to his family by scoring 95.8 percent marks in CBSE 10th exam.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर  एल पाण्डेय). सीबीएसई ने सोमवार को घोषित नतीजे में पास प्रतिशत में वृद्धि के लिए योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या में वृद्धि के लिए श्रेय दिया है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 90 और 95 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि का कारण भी यही है।


दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ के मुदित सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सफलता हासिल करनी है तो नियमित रूप से रोजाना पढ़ाई करनी होगी। फिर चाहे वह आम परीक्षा हो या बोर्ड एग्जाम । ऐसा करेंगे तो जरुर कामयाबी हासिल होगी। सीबीएसई की कक्षा दसवीं की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले मुदित सिंह के पिता और वह माता दोनों लोग मेडिकल में कार्यरत है इसलिए मुदित सिंह को डॉक्टर बनना चाहते हैं । इस खुशी के मौके पर परिवार के सभी लोग उपस्थित थे मुदित सिंह की दादी ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की बधाई दी।

मुदित सिंह बताते हैं की कड़ी मेहनत और नियमित पढ़ाई से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। शिक्षकों ने जो पढ़ाया उसका रिवीजन किया और टॉपिक्स को रटने के बजाय समझने का प्रयास किया। परिस्थितियों चाहे जैसी रही हो,घरवालों ने पढ़ाई को लेकर न कभी दबाव बनाया और न ही किसी चीज की कमी महसूस होने दी।

Share this story