सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर मुदित सिंह ने बढ़ाया परिवार का मान
दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ के मुदित सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सफलता हासिल करनी है तो नियमित रूप से रोजाना पढ़ाई करनी होगी। फिर चाहे वह आम परीक्षा हो या बोर्ड एग्जाम । ऐसा करेंगे तो जरुर कामयाबी हासिल होगी। सीबीएसई की कक्षा दसवीं की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले मुदित सिंह के पिता और वह माता दोनों लोग मेडिकल में कार्यरत है इसलिए मुदित सिंह को डॉक्टर बनना चाहते हैं । इस खुशी के मौके पर परिवार के सभी लोग उपस्थित थे मुदित सिंह की दादी ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की बधाई दी।
मुदित सिंह बताते हैं की कड़ी मेहनत और नियमित पढ़ाई से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। शिक्षकों ने जो पढ़ाया उसका रिवीजन किया और टॉपिक्स को रटने के बजाय समझने का प्रयास किया। परिस्थितियों चाहे जैसी रही हो,घरवालों ने पढ़ाई को लेकर न कभी दबाव बनाया और न ही किसी चीज की कमी महसूस होने दी।