सिविल डिफेंस लखनऊ की सक्रिय भूमिका से शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मुहर्रम का जुलूस

Muharram procession concluded peacefully with the active role of Civil Defense Lucknow
 
dftghfgr
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय): मुहर्रम की दसवीं तिथि पर यौम-ए-आशूर का जुलूस शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में सिविल डिफेंस लखनऊ ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संचालित करने में अपना अहम योगदान दिया।

सिविल डिफेंस की सक्रिय भागीदारी


डिप्टी कंट्रोलर रविंद्र कुमार के निर्देशों और चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा की देखरेख में, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने पूरे जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय कार्य किया। इससे पहले सिविल डिफेंस ने सातवीं का मेंहदी जुलूस, आठवीं का मशाल जुलूस और नवमी का शब-ए-आशूर जुलूस भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया था। इस सेवा भावना की प्रशंसा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की। एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा ने स्वयं सिविल डिफेंस के कैंप पर पहुंचकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया।

जमीन पर मुस्तैद रहे वार्डन


लखनऊ सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने जानकारी दी कि चौक प्रखंड डिविजनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्डन विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित इमामबाड़ा नाजिम साहब से निकाले गए यौम-ए-आशूर के जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। इससे पहले प्रातः 9 बजे इमामबाड़ा में मजलिस का आयोजन भी किया गया था।

जिन अधिकारियों और वार्डनों ने निभाई प्रमुख भूमिका

  • मनोज वर्मा (सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर)

  • ऋषि कुमार, मुकेश कुमार

  • गुरप्रीत सिंह सेठी (डिप्टी चीफ वार्डन)

  • ऋतुराज रस्तोगी (स्टाफ अफसर)

  • सुनील कुमार शुक्ला (चौक डिविजनल वार्डन)

  • हरीश चंद्र, जगदीश यादव, जावेद जैदी

  • अयाजुद्दीन, पुनीत अग्रवाल, अमर कुमार

  • डॉ. भारती, खालिद खान, साहिल, रितेश पटेल

  • फैसल मुजीब, अब्दुल मुईद, यासीन, हैदर रजा

  • और अन्य कई समर्पित स्वयंसेवक

Tags