छावनी क्षेत्र में बनेगा मल्टी यूटिलिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
लखनऊ। माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से लखनऊ छावनी परिषद द्वारा दिलकुशा गार्डन के समीप एक भव्य मल्टी यूटिलिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत वित्तपोषित की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग ₹10 करोड़ है।
इस संबंध में दिनांक 01 जनवरी 2026 को लखनऊ छावनी परिषद एवं एचएएल के मध्य एक मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (MoA) पर हस्ताक्षर किए गए। छावनी परिषद की ओर से मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक राठौर तथा एचएएल की ओर से जनरल मैनेजर श्री के. के. भट्ट ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
प्रस्तावित मल्टी यूटिलिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, बॉक्सिंग एरीना, पिकलबॉल कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल सहित आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह खेल परिसर छावनी क्षेत्र के साथ-साथ लखनऊ शहर के नागरिकों को समर्पित किया जाएगा, जिससे युवाओं को खेल एवं फिटनेस के लिए बेहतर अधोसंरचना मिल सकेगी।
इस अवसर पर एचएएल की ओर से जनरल मैनेजर (एचआर) श्री एस. एस. चंदेल, सीएसआर समिति के सदस्यगण तथा लखनऊ छावनी परिषद की ओर से श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, श्री योगेश वर्मा एवं श्री मनीष कुमार उपस्थित रहे। यह परियोजना छावनी क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
