नगर निगम द्वारा 2 करोड़ 80 लाख का छोड़ा गया मेले का ठेका
Municipal Corporation gave up the contract of fair worth 2 crore 80 lakh
Dec 8, 2024, 11:21 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ शहर वासियो के लिए खुशखबरी, कतकी मेला अब 15 दिसम्बर 2024 से मेले का ठेका, कतकी मेले की तैयारी में जुटा नगर निगम, इस बार कतकी मेला विशेष रहेगा, लखनऊ शहर का ऐतिहासिक कतकी मेला, जिसमें लखनऊ शहर वासियों को हर तरह के प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने का मौका मिलता है
वहीं दूसरी और लखनऊ के वह दूर-दराज से आए सभी दुकानदारों द्वारा कतकी मेले में हर तरह का सामान देखने को मिलता है कतकी मेला लखनऊ के लिए एक ऐतिहासिक मेला है जो की गंगा स्नान के दिन मेले का शुभारंभ होता था परंतु एक माह टेंडर प्रक्रिया में 7 दिसंबर को 2 करोड़ 80 लाख का मेले का टेंडर दिया गया।