गन्ना विवाद में हुई हत्या का खुलासा, 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार

The murder in the sugarcane dispute has been solved; three accused were arrested within 24 hours.
 
The murder in the sugarcane dispute has been solved; three accused were arrested within 24 hours.

बलरामपुर।
थाना तुलसीपुर क्षेत्र में गन्ना तोड़ने के विवाद को लेकर हुई हत्या की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त लाठी और लोहे की सरिया भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर को ग्राम सेखुनिया खुर्द निवासी साजन कुमार ने थाना तुलसीपुर में तहरीर दी थी कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके भाई मदन गोपाल के साथ गन्ना तोड़ने को लेकर विवाद के बाद लाठी, डंडा और लोहे की सरिया से बेरहमी से मारपीट की।

इलाज के दौरान हुई मौत

गंभीर रूप से घायल मदन गोपाल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ स्थित केजीएमयू रेफर किया गया। उपचार के दौरान 24 दिसंबर को मदन गोपाल की मौत हो गई।

विशेष टीम गठित कर की गई कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बड़गो मोड़ के पास से निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया—

  • रामनिवास उर्फ छोटू

  • रामनरेश उर्फ पहलवान

  • बसंतलाल उर्फ बड़कऊ

पूछताछ में कबूला जुर्म

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर हुए विवाद के बाद वे एकजुट होकर मदन गोपाल के घर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। हमले के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से मदन गोपाल मौके पर ही गिर पड़े।

हथियार बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त—

  • दो लोहे की सरिया

  • एक बांस की लाठी
    बरामद की है।

न्यायालय में पेश

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

Tags