आंचलिक पीएमईजीपी प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुशायरे ने लूटी महफिल

On the second day of the regional PMEGP exhibition, Mushaira stole the show
On the second day of the regional PMEGP exhibition, Mushaira stole the show
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरीगली में आयोजित दस दिवसीय पीएमईजीपी आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी के दूसरे दिन बज्मे मुशायरे ने माहौल को खुशनुमा कर दिया


जिससे प्रदर्शनी में चार चांद लग गए इस मुशायरे में उस्मान मीनाई बाराबंकवी, सगीर नूरी बाराबंकवी, शोएब अनवर बाराबंकवी, आदर्श बाराबंकवीइरशाद बाराबंकवी, सलीम हमदम रुदौल, असलम सैदनपूरी मुजीब सिद्दीकी करनैलगंजवी, याक़ूब अज़म गोंडवी, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार शुक्ला, गोबर गणेश, अबरार सारिम इरशाद राही, इरशाद ख़लीली नाज़िम बरेलवी, रफ़त शैदा सिद्दीकी, मसूद अहमद फहमीमोहम्मद अली अल्वी, डॉक्टर प्रवीण राही (चौबे), वंदना वर्मा अनम, डॉक्टर मंसूर हसन खां 
मुईद रहबर लखनवी, फारूक आदिल, हिशाम लखनवी ने प्रस्तुति दी

4 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भिन्न भिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों  द्वारा 75 स्टाल लगाए गए हैं। इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में दूसरे दिन मुशायरा बज्मे शम्स जदीद अध्यक्ष अबरार सारीम ने समा बांध दिया।डा. नितेश धवन स्टेट डायरेक्टर केवीआईसी ने खास मौके पर कहा कि दो दिन में दो लाख से अधिक की बिक्री ने हमे इस प्रदर्शनी के प्रति आशान्वित किया है। हम आने वाले दिनों में और बेहतर बिक्री की उम्मीद करते हैं, पश्चिम बंगाल, जम्मू, कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार,  झारखंड, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से आए सभी प्रतिनिधि इस प्रदर्शनी के प्रति खासा उत्साहित हैं।

Share this story