बाराबंकी में मुस्लिम ने करवाया हनुमानजी के मंदिर का जीर्णोद्धार
In Barabanki, a Muslim got Hanumanji's temple renovated
Tue, 11 Mar 2025

राजधानी लखनऊ से सटे गोमती नदी के किनारे स्थित श्री वजरंग गढ़ी मंझार के प्राचीन मंदिर का डॉ. सैयद रिजवान अहमद ने जीर्णोद्धार करवा कर एक अनूठी मिसाल पेश की है। पौराणिक मान्यता वाले मंदिर में वारावंकी के साथ ही लखनऊ के लोग भी रोजाना पूजा करने आते हैं।
अक्सर उनकी सांप्रदायिक देखरेख के लिए सद्भाव की पेश यहां आते रहते की मिसाल
ग्राम प्रधान सतीश कुमार के अनुसार, गांव में डॉ. सैयद रिजवान अहमद की जमीनें हैं। वह हैं। इसी दौरान उनकी नजर गांव के बाहर स्थित इस प्राचीन मंदिर पर पड़ी, जो जर्जर अवस्था में था। उन्होंने मंदिर प्रबंधन से इसके जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा। सहमति मिलते ही दिसंवर में उन्होंने उसका सुंदरीकरण का काम शुरू करवा दिया। तीन महीने के भीतर मंदिर और उसके परिसर का कायाकल्प कर इसे भव्य रूप दिया गया।
कल मंदिर प्रांगण में मेला : डॉ. रिजवान अहमद द्वारा मंगलवार को मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन कराया जाएगा, साथ ही वृहद स्तर पर पौधरोपण की भी योजना है। उन्होंने वताया कि धर्म के नाम पर समाज बनवाया जा रहा प्रवेश द्वार में बढ़ती दूरियों को समाप्त करने और साझा संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए उन्होंने यह कार्य किया है। उनका मानना
ग्राम प्रधान सतीश कुमार, सरोज यादव, श्रवण यादव और चंद्रशेखर यादव ने बताया कि जब मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हुआ, तब मूर्ति काफी नीचे थी, जिससे चबूतरा और सीढ़ी बनाने में कठिनाई हो रही थी। लेकिन अगली रात एक रहस्यमयी घटना घटी और मूर्ति करीब डेढ़ फीट ऊपर उठ गई। मंदिर के रास्ते पर एक प्रवेश द्वार बेंगलुरु के सरन परिवार ने बनवाया है, जबकि दूसरा द्वार लखनऊ निवासी डॉ. दिव्या का परिवार बनवा रहा है।
कि भविष्य में लोग इस साझा संस्कृति को समझेंगे और सद्भावना के पुराने दिन वापस लौटेंगे