मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में पूरे किए 400 विकेट
BCCI के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में तनाव देखने को मिला था। इसी कड़ी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी को पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के खिलाफ मुकाबला किसी अन्य देश में कराने की मांग भी रखी थी। इस विवाद के बीच मुस्तफिजुर रहमान इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
टी20 क्रिकेट में मुस्तफिजुर के 400 विकेट पूरे
मुस्तफिजुर रहमान ने रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए सिलहट टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 3 विकेट झटके और विरोधी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया।
इस मुकाबले में तीन विकेट लेते ही मुस्तफिजुर ने टी20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले केवल शाकिब अल हसन ही टी20 क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट ले पाए थे, जिनके नाम 507 विकेट दर्ज हैं।
टी20 क्रिकेट में मुस्तफिजुर का शानदार रिकॉर्ड
मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 315 टी20 मुकाबलों में 402 विकेट अपने नाम किए हैं। वह नई गेंद से शुरुआती ओवरों में घातक साबित होते हैं और डेथ ओवरों में भी किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
सिलहट टाइटंस की बल्लेबाजी रही फीकी
मैच में सिलहट टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन ही बना सकी। मुस्तफिजुर रहमान और फहीम अशरफ की सटीक गेंदबाजी के सामने सिलहट के बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
रंगपुर राइडर्स ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स की ओर से
-
लिटन दास (35 रन)
-
काइल मेयर्स (31 रन)
-
महमुदुल्लाह (34 रन)
ने उपयोगी पारियां खेलीं। इन बल्लेबाजों की बदौलत रंगपुर राइडर्स ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
