साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव) पर नगर कीर्तन

Nagar Kirtan on the occasion of birthday of Sahib Shri Guru Gobind Singh Ji Maharaj
 
Nagar Kirtan on the occasion of birthday of Sahib Shri Guru Gobind Singh Ji Maharaj
 लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष डा. अमरजोत सिंह ने बताया कि दिनांक 29 दिसम्बर 2024 दिन-रविवार को सिक्खों के दसवें गुरू साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) के अवसर पर एक भव्य नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की छत्रछाया एवं परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारों की अगुवाई में 


दोपहर-1:00 बजे गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से चलकर यह नगर कीर्तन नाका हिंडोला चौराहा,चारबाग, गुरू नानक मार्केट,गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा, लाटुश रोड,श्रीराम रोड,मोहन मार्केट, अमीनाबाद,गनेशगंज,नाका हिंडोला होता हुआ शाम-7:00 बजे गुरूद्वारा साहिब वापस पहुँचेगा। इस नगर कीर्तन में  पंजाब हसदा बैंड ने फौजी अन्दाज में अपने बैंड बजाने की कलाओं एवं शहीद बाबा दीप सिंह गतका ग्रुप अमरोहा वालों ने युद्ध कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। 


महामंत्री मनमीत सिंह  सिंह ने बताया कि इस नगर कीर्तन में कई निष्कामजत्थेबंदियों सिख यंग मैन्स एसोसियेशन, सिमरन साधना परिवार, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा, सिख सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसियेशन, शिव शान्ती आश्रम, पंजाबी यूथ एसोसियेशन के अतिरिक्त लखनऊ स्थित सिंह सभाएं  शामिल होंगी। अपनी-अपनी वर्दी और बैण्ड बाजों के साथ गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज,गुरू नानक डिग्री कालेज,गुरु नानक विद्यालय चन्दर नगर की छात्राएँ खालसा इण्टर कालेज के छात्र, 3यू0पी0 नवल यूनिट एन0सी0सी0 100 कैडेट के छात्र भाग लेंगे। नगर कीर्तन की वापसी के उपरान्त गुरू का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा।

Tags