Nana Patekar ने दिया Retirement पर जवाब
Nov 23, 2024, 12:23 IST
नाना पाटकर को कौन नहीं जनता है वो बोहोत उम्दा एक्टर है जिसे सभी पसंद करते है वो काफी लबे time से film industry में काम कर रहे है ,अभी भी वो उतने ही जोश से काम करते है अब नाना पाटेकर अपनी film वनवास में नज़र आने वाले जिसके promotion में काफी busy है अनिल कपूर ने बातचीत में नाना पाटेकर से पूछा कि क्या वो फिल्मों से रिटायरमेंट लेना चाहते हैं? इसपर नाना पाटेकर ने जवाब दिया की वो retirement की बात को नहीं मानते है वो कहते है की मै कैसे retire हो सक्ता हूँ , हमारे आस पास बोहोत कुछ हो रहा है
इतना प्रदूषण, इतनी घुटन वहीं, एक्टिंग से उन्हें एक aim और एक अलग तरह की शांति मिलती है। उन्होंने कहा की वो जिस तरह से अपना future देखते है वो थोड़ा अलग है ,उन्होंने कहा की अगर उनके पास काम नहो होगा तो वो कैसे जीयेंगे ,वो कहते है शायद मर ही जाये या पागल हो जाये या फिर किसी को मार दे वो नहीं जानते कि एक्टिंग छोड़ने पर क्या होगा। काम उनकी life का एक indivisible part बन गया है और उनकी Mental peace के लिए important है।