नंदी फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट के तहत जिला स्तरीय “तूफ़ान कप” फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

The district-level "Toofan Cup" football tournament, organized under the Nandi Foundation's Nanhi Kali project, was grandly inaugurated.
 
The district-level "Toofan Cup" football tournament, organized under the Nandi Foundation's Nanhi Kali project, was grandly inaugurated.
बाराबंकी। नंदी फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्ही कली प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला स्तरीय “तूफ़ान कप” फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को जनपद बाराबंकी स्थित जेब्रा पार्क में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन नन्ही कली प्रोजेक्ट की प्रोग्राम मैनेजर सितारा एजाज़ के संरक्षण में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राजेश कुमार (शिक्षक), सीएस दौलतपुर द्वारा मां वीणापाणि सरस्वती के पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मशाल प्रज्वलन के साथ फुटबॉल “तूफ़ान कप” के उद्घाटन से हुई।

ygiyg

दो दिवसीय प्रतियोगिता, छह टीमें शामिल

यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता 30 एवं 31 दिसंबर को आयोजित की जा रही है, जिसमें जनपद की कुल छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य किशोरियों में खेल भावना, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क को विकसित करना है।

kopio

प्रतिभागी टीमें

  • KGBV देवा

  • UPS खेवली

  • UPS देवा

  • UPS टेलयानी

  • UPS महमूदाबाद

  • UPS समरदा

opio

पहले दिन खेले गए मुकाबले

  • KGBV देवा बनाम UPS खेवली

  • UPS देवा बनाम UPS टेलयानी

  • UPS खेवली बनाम UPS महमूदाबाद

  • UPS टेलयानी बनाम UPS समरदा

  • UPS महमूदाबाद बनाम KGBV देवा

  • UPS समरदा बनाम UPS देवा

मैचों के दौरान खिलाड़ियों ने तेज़ पास, शानदार गोल और बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। पहले दिन के खेल में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा और खेल भावना देखने को मिली, जिससे दर्शकों में रोमांच बना रहा।

lp[po

बेटियों के सशक्तिकरण का मंच

कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर सितारा एजाज़, प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री अर्पिता, टीम सदस्य मोहिनी एवं गणेश सहित नंदी फाउंडेशन की टीम मौजूद रही। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “नन्ही कली प्रोजेक्ट बेटियों को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों को उड़ान देने का अवसर प्रदान कर रहा है।”

सेमीफाइनल और फाइनल आज

पहले दिन के सफल समापन के बाद प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके माध्यम से विजेता टीम का चयन किया जाएगा। इस आयोजन में समुदाय का सक्रिय सहयोग यह दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी खेल के मैदान में अपने जज़्बे और प्रतिभा से नई पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Tags