लखनऊ में दिव्यांगों के लिए नारायण सेवा संस्थान का दूसरा निःशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर 13 जुलाई को
Narayan Seva Sansthan's second free artificial limb measurement camp for the disabled in Lucknow on July 13
Fri, 11 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय).राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु दूसरा नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर रविवार, 13 जुलाई को लखनऊ के दयाल गेटवे होटल, किसान बाजार,विभूति खंड, गोमती नगर में प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि इस शिविर में ऐसे दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जाएगा जिन्होंने हादसे या बीमारी के कारण हाथ-पैर गंवाए हैं, या जिनके पुराने कृत्रिम अंग अब अनुपयुक्त हो गए हैं। उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले हल्के व टिकाऊ 'नारायण लिम्ब' हेतु माप दिया जाएगा, जिसके आधार पर अगले शिविर में निःशुल्क फिटमेंट किया जाएगा। पिछले शिविर में 600 से अधिक दिव्यांग लाभान्वित हुए थे। इस बार का शिविर मेक ए चेंज फाउंडेशन यूके, गोल्डन जुबली और श्री स्वामीनारायण मंदिर विल्सडन यूके के सहयोग से आयोजित हो रहा है।
शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढा ने बताया कि शिविर में आने वाले सभी लाभार्थियों एवं परिजनों को निःशुल्क भोजन, चाय व अल्पाहार भी प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर रमेश शर्मा, बद्रीलाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का पोस्टर भी जारी किया गया।
निदेशक भगवान गौड़ ने लखनऊ व आसपास के दिव्यांगजनों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। लाभ के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं। शिविर संबंधी जानकारी के लिए संस्थान की हेल्पलाइन 70235-09999 पर संपर्क किया जा सकता है। नारायण सेवा संस्थान विगत 40 वर्षों से मानवता की सेवा में संलग्न है। संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव जी और अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल के नेतृत्व में संस्थान अब तक 40,000 से अधिक कृत्रिम अंग फिट कर चुका है और लाखों दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ चुका है।
