लखनऊ में नारायणा ग्रुप का नया कोचिंग सेंटर शुरू: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मिलेगी नई दिशा

Narayana Group's new coaching center started in Lucknow: Preparation for competitive exams will get a new direction
 
Narayana Group's new coaching center started in Lucknow: Preparation for competitive exams will get a new direction

लखनऊ डेस्क (आर.एल. पांडेय)।  देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान नारायणा ग्रुप ने लखनऊ के गोमती नगर में अपना नवीनतम और अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर लॉन्च किया है। यह सेंटर JEE (IIT), NEET, फाउंडेशन और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल, अनुभवी शिक्षकों और अत्याधुनिक संसाधनों के साथ उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा।

उद्घाटन समारोह का आयोजन


इस नवीन केंद्र का उद्घाटन सीपी-4, विराज खंड, गोमती नगर (हनिमन चौराहा के पास) स्थित परिसर में हुआ। समारोह में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षाविदों और शहर के प्रमुख नागरिकों की भागीदारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और फीता काटने के साथ हुई, जिसमें पी. शरणी (डायरेक्टर, नारायणा ग्रुप) मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पी. प्रमिला (अकादमिक डायरेक्टर), श्याम भूषण (नेशनल अकादमिक हेड) और राकेश यादव (वाइस प्रेसिडेंट) शामिल रहे।

समारोह में कही गईं अहम बातें


मुख्य अतिथि पी. शरणी ने कहा, "लखनऊ जैसे शैक्षणिक और सांस्कृतिक केंद्र में नारायणा ग्रुप का विस्तार, छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक निर्णायक कदम है। यह संस्थान सिर्फ कोचिंग नहीं, छात्रों के सपनों का आधार बनेगा।" डॉ. पी. प्रमिला ने अपने विचार रखते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम पढ़ाना नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी की शैक्षणिक यात्रा में मार्गदर्शक की भूमिका निभाना है। लखनऊ सेंटर छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन, डिजिटल लर्निंग और मानसिक प्रेरणा का अनूठा संयोजन देगा।"

श्याम भूषण ने सेंटर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हाल ही में NEET 2025 में नारायणा के 2 छात्रों ने AIR टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया, और 1200 से अधिक छात्रों ने प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाया। वहीं, JEE Advanced 2025 में 5 छात्रों ने टॉप 10 रैंक और 5000 से अधिक छात्रों ने क्वालिफाई किया, जिनमें से 50 से ज्यादा ने IIT बॉम्बे और दिल्ली में प्रवेश पाया।

राकेश यादव ने कहा, "उत्तर भारत में यह सेंटर दक्षिण भारत की प्रसिद्ध CO बैच प्रणाली पर आधारित है, जो छात्रों के समग्र विकास और आत्मविश्वास के निर्माण में मददगार होगी। यह केवल एक शिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि भविष्य के डॉक्टरों, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की प्रयोगशाला है।

तकनीकी प्रस्तुति और संवाद सत्र


इस अवसर पर नारायणा ग्रुप की ओर से डिजिटल शिक्षण मॉडल का परिचय दिया गया, जिसमें कोर्स संरचना, परीक्षा रणनीतियां, शिक्षक-छात्र अनुपात और टेक-इनेबल्ड लर्निंग के बारे में जानकारी साझा की गई। छात्रों और अभिभावकों के लिए आयोजित संवाद सत्र में उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

46 वर्षों की समर्पित सेवा


नारायणा ग्रुप पिछले 46 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय है और 800+ शिक्षण इकाइयों के माध्यम से 6.5 लाख से अधिक छात्रों को शिक्षित कर रहा है। लखनऊ में इस सेंटर के शुभारंभ के साथ ही समूह ने उत्तर भारत में अपनी मौजूदगी को और सशक्त बना लिया है।

Tags