National Earth Science Olympiad 2026 : लखनऊ मण्डल के छात्र 7 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, इटली जाने का मिलेगा मौका

लखनऊ मण्डल के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर! भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक है।
 
National Earth Science Olympiad 2026
National Earth Science Olympiad 2026 :  06 जनवरी, 2026 यदि आप पृथ्वी विज्ञान (Earth Science) में रुचि रखते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, तो नेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड (NESO) 2026 आपके लिए बेहतरीन मंच है। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के सभी माध्यमिक विद्यालयों को अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

cfgh

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

विवरण तिथि / समय
पंजीकरण की अंतिम तिथि 07 जनवरी, 2026
प्रवेश परीक्षा की तिथि 24 जनवरी, 2026 (शनिवार)
परीक्षा का समय प्रातः 10:30 बजे (अवधि: 90 मिनट)

कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility Criteria)

  • कक्षा: 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं में अध्ययनरत (अगस्त 2026 तक) छात्र।

  • आयु सीमा: 1 जुलाई 2026 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • क्षेत्र: लखनऊ मण्डल के सभी 6 जिलों (लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और रायबरेली) के छात्र पात्र हैं।

 कौन पात्र नहीं है?

  1. जो छात्र पहले ही अंतरराष्ट्रीय अर्थ साइंस ओलम्पियाड (IESO) में पदक जीत चुके हैं या प्रतिभाग कर चुके हैं।

  2. जो वर्तमान में किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय (College/University) में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

 चयन के बाद क्या मिलेंगे अवसर?

नेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड में चयनित मेधावियों को भविष्य संवारने के शानदार अवसर मिलेंगे:

  1. आवासीय प्रशिक्षण: मई/जून 2026 में तीन सप्ताह का विशेष रेजिडेंशियल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।

  2. इंटरनेशनल एक्सपोजर: प्रशिक्षण शिविर के अंत में होने वाली परीक्षा के आधार पर छात्रों का चयन अंतरराष्ट्रीय अर्थ साइंस ओलम्पियाड (IESO) 2026 के लिए होगा।

  3. इटली की यात्रा: इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय ओलम्पियाड का आयोजन इटली में होना प्रस्तावित है, जहाँ चयनित छात्र भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 पंजीकरण और सहायता (Registration & Support)

इच्छुक छात्र विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट gsi.manageexam.com पर जा सकते हैं।

सहायता हेतु संपर्क सूत्र:

पंजीकरण में किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है:

  1. डॉ. जगवीर सिंह (वैज्ञानिक-जी/सलाहकार): 9668105010 / 011-24669536

  2. डॉ. मिथला वर्मा (वैज्ञानिक-ई): 011-24669516

डॉ. दिनेश कुमार ने सभी पात्र विद्यार्थियों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर अपना नामांकन पूर्ण कर लें ताकि वे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकें।

Tags