राष्ट्रीय भागीदारों आंदोलन ने मनाया “प्रथम नेतृत्व, अखंड आदर्श भारत” संकल्प दिवस

पीसी कुरील के 70वें जन्मदिवस पर लिया गया राष्ट्रीय एकता का संकल्प
 
पीसी कुरील के 70वें जन्मदिवस पर लिया गया राष्ट्रीय एकता का संकल्प
लखनऊ। राष्ट्रीय भागीदारों आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पीसी कुरील जी के 70वें जन्मदिवस को संगठन द्वारा “प्रथम नेतृत्व, अखंड आदर्श भारत” संकल्प दिवस के रूप में गरिमामय ढंग से मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली, हलीमा अज़ीम, पूर्व विधायक राम लाल, जसबीर सिंह गांधी, साईक़ सिद्दीक़ी, जमील साहब, सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश, पूर्व आईएएस, आईपीएस अधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर आंदोलन के विचारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Ndnnd

राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली ने अपने संबोधन में कहा, “आज हम सभी माननीय पीसी कुरील जी के नेतृत्व में एकजुट होकर अखंड और आदर्श भारत की संकल्पना को साकार करने का संकल्प ले रहे हैं। इस आंदोलन का मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता, समावेशी विकास और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है। हम निरंतर इस दिशा में संगठित प्रयास करते रहेंगे।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पीसी कुरील जी के विचारों, मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया तथा देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का भरोसा जताया।

Tags