राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: फुलवरिया चौराहे पर जागरूकता अभियान, हेलमेट पहनने पर दिया गया जोर
बलरामपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन बुधवार को फुलवरिया चौराहे पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश ने दी।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यातायात विभाग की टीम ने दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोककर उन्हें जीवन की सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मोटरसाइकिल चालक के साथ-साथ पीछे बैठी सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

इस दौरान वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग से बचने और अन्य यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।कार्यक्रम में मौजूद आमजन को सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

वहीं, सोलेशियम योजना के तहत अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु होने पर परिजनों को दो लाख रुपये, जबकि घायल होने की स्थिति में 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान है।इस अवसर पर यातायात प्रभारी उमेश सिंह, प्रवर्तन कर्मी अश्वनी कुमार, पशुपति नाथ सहित यातायात पुलिस की टीम ने यातायात चिन्हों और पंपलेट्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
