नेशनल रोलबॉल चैंपियनशिप: यूपी के बालक बने विजेता, बालिका टीम उपविजेता

बालक वर्ग: उत्तर प्रदेश ने जीता खिताब
लखनऊ रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रदर्शन शुरू से ही बेहतरीन रहा:
-
क्वार्टर फाइनल: उत्तर प्रदेश ने उड़ीसा टीम को 6-2 से हराया।
-
सेमीफाइनल: उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने असम को 4-2 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
-
फाइनल: फाइनल मुकाबले में यूपी के लड़कों ने मजबूत राजस्थान की टीम को 5-2 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता।
बालिका वर्ग: फाइनल में हरियाणा से मिली हार
बालिका वर्ग में भी उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन सराहनीय रहा
-
क्वार्टर फाइनल: यूपी की लड़कियों ने उड़ीसा को 3-1 से हराया।
-
सेमीफाइनल: उन्होंने असम टीम को 2-1 के करीबी अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
-
फाइनल: फाइनल में उत्तर प्रदेश की लड़कियों को हरियाणा से 3-6 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें उपविजेता (रनर-अप) के खिताब से संतोष करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश टीम के कोच संजीव कुमार ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर की। उत्तर प्रदेश रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी, सचिव संतोष श्रीवास्तव, लखनऊ रोलबॉल के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव मंजू श्रीवास्तव, कोच नीरज श्रीवास्तव, डॉ. अभय सिंह, आदित्य बाजपेई, प्रकाश मिश्रा, सविता सिंह, सुनील शुक्ला, मनीष वर्मा और विकास वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी। रोलबॉल के जनक राजू दवाड़े ने भी उत्तर प्रदेश टीम के शानदार खेल के लिए सराहना की।
