शिक्षा भवन माध्यमिक में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, लौह पुरुष सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

National Unity Day was celebrated at Shiksha Bhawan Secondary School, and tributes were paid to the Iron Man, Sardar Patel.
 
National Unity Day was celebrated at Shiksha Bhawan Secondary School, and tributes were paid to the Iron Man, Sardar Patel.

लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज शिक्षा भवन माध्यमिक, 58-जगत नारायण रोड, लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार ने शिक्षा भवन माध्यमिक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि सरदार पटेल के अद्वितीय नेतृत्व और अदम्य साहस के कारण ही भारत एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सका। उन्होंने सभी कर्मचारियों से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का संकल्प दोहराने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक (डी.डी.आर.) लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पाण्डेय, सह-निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय मनीषा द्विवेदी, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, सहित जे.डी. कार्यालय, डी.डी.आर. कार्यालय, डी.आई.ओ.एस. (प्रथम व द्वितीय), मण्डलीय ऑडिट इकाई, तथा संस्कृत पाठशालाओं के उपनिरीक्षक सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कुमार, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, लखनऊ मण्डल ने किया। राष्ट्रीय एकता दिवस की यह शपथ समारोह देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता के संरक्षण के प्रति समर्पण का सशक्त प्रतीक बना।

Tags