एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय) एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धा, उत्साह और प्रेरणादायक वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उनके अमर प्रेरक संदेश उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए”—को स्मरण करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन और विचार प्रस्तुति जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी गतिविधियाँ स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, युवा सशक्तिकरण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर केंद्रित रहीं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह ने अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही राष्ट्र का भविष्य हैं और यदि वे आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और कर्तव्यनिष्ठा को अपने जीवन में अपनाएं, तो देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने तथा समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ के साथ किया गया।
