कलश यात्रा के साथ नवदिवशीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

कलश यात्रा के साथ नवदिवशीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ
सीतापुर- "प्रेम प्रभु का दूजा नाम "प्रदीप मिश्रा खैराबाद अति प्राचीन मां गौरी देवी मंदिर में आज पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता तथा प्रमुख समाज सेवी अभिषेक गुप्त की अगवाई में कलश यात्रा श्रद्धालुओं ने मोहल्ला भूलनपुर स्थित मां गौरी देवी मंदिर से निकली जो की नगर क्षेत्र के पूर्व निर्धारित मार्गो से गुजरती हुई कटरा संगत पहुंची जहां पर कलश यात्रा का स्वागत संतों ने धूमधाम से किया

उसके उपरांत कलश यात्रा पुनः कटरा संगत से होती हुई हनुमान मंदिर तथा पुनः नया बाजार होती हुई गौरी देवी मंदिर वापस आ गई कलश यात्रा में श्रद्धालुओं के द्वारा मां के जयकारे लगाए गए तथा कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने छतो से पुष्प फेंक कर स्वागत किया इस अवसर पर प्रथम सत्र की कथा कहते हुए कथा व्यास प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमें सभी  सभी जीवों से प्रेम करना चाहिए क्योंकि हम सभी परमानंद के अंश हैं वास्तव में प्रेम ही सभी का मूल है तथा प्रेम ही परमात्मा का दूसरा नाम है सच्चे अर्थों में प्रेम से जग में सब कुछ जीता जा सकता है अंत में उन्होंने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा  दुर्योधन की मेवा त्यागी साग विदुर घर खाई सबसे ऊंची प्रेम सगाई"|

कलश यात्रा के साथ नवदिवशीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

 मां गौरी देवी मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र तथा प्रबंधक अवधेश मिश्रा बताया की कथा प्रतिदिन दो पालियो में प्रातः 9 से 1:00 बजे तक तथा स्वयं 7:00 बजे से 11:00 बजे तक श्रद्धालुओं को श्रवण कराई जाएगी तथा 17 अप्रैल को मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर खैराबाद के प्रमुख समाजसेवी अभिषेक गुप्त आलोक बाजपेई अवधेश मिश्रा देवेंद्र मिश्रा अनुरोध श्रीवास्तव आदित्य जायसवाल विनय अवस्थी गौरव गुप्ता तथा महिलाएं कलश यात्रा में मौजूद रही।

Share this story