लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट शिवम पांडेय भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर बने लेफ्टिनेंट

डोगरा रेजिमेंट में मिला गौरवपूर्ण स्थान
आईएमए से पास आउट होने के बाद शिवम पांडेय को भारतीय सेना की प्रतिष्ठित डोगरा रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ है। उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 25 हासिल की, जो उनकी लगन, परिश्रम और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
एनसीसी का रहा अहम योगदान
अपने अनुभव साझा करते हुए शिवम ने बताया कि,"एनसीसी ने न केवल आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि सैन्य जीवन के प्रति दृष्टिकोण को भी परिपक्व किया। अनुशासन, सहयोग और सैन्य आचरण जैसी मूलभूत बातें मैंने एनसीसी में ही सीखी थीं, जिसने आईएमए में प्रशिक्षण को सहज बना दिया।"
विश्वविद्यालय और एनसीसी यूनिट में हर्ष की लहर
शिवम पांडेय की इस असाधारण उपलब्धि पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, जिन्हें कर्नल कमांडेंट की उपाधि प्राप्त है, ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
64 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पी.पी.एस. चौहान और एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ले. (डॉ.) रजनीश कुमार यादव ने भी शिवम को भारतीय सेना में शामिल होने पर बधाई दी और इसे सभी एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणादायक बताया।