एनसीसी कैडेट शिवनाथ गोस्वामी का अग्निवीर योजना के अंतर्गत नौसेना में चयन
बलरामपुर। एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज बलरामपुर के एनसीसी कैडेट शिवनाथ गोस्वामी का अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय नौसेना में चयन होने पर महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। शिवनाथ की इस उपलब्धि पर शिक्षकों, सहपाठियों एवं परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
श्रावस्ती जनपद निवासी साधुराम के पुत्र शिवनाथ गोस्वामी वर्तमान में एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज बलरामपुर में बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। उन्होंने वर्ष 2025 में एनसीसी के अंतर्गत ‘सी’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण किया था। अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के बल पर शिवनाथ ने यह सफलता अर्जित की है।
सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ने शिवनाथ को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बधाई देने वालों में मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह, डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. अवनीन्द्र दीक्षित, डॉ. एस. के. त्रिपाठी सहित अन्य शिक्षकगण एवं परिजन शामिल रहे।
शिवनाथ की इस सफलता को महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया गया।
