एनसीसी ट्रैकिंग कैंप: कैडेट्स ने किया सोनपथरी का भ्रमण, थारू संस्कृति की झलक

NCC Tracking Camp: Cadets visited Sonpathri, got a glimpse of Tharu culture
 
NCC Tracking Camp: Cadets visited Sonpathri, got a glimpse of Tharu culture
श्रावस्ती। 51वीं यूपी बटालियन एनसीसी, बलरामपुर के तत्वावधान में सिरसिया, श्रावस्ती में चल रहे ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप प्रथम के छठे दिन कैडेटों ने सोनपथरी के प्राकृतिक और आध्यात्मिक सौंदर्य का भ्रमण किया। इसके अतिरिक्त, श्रावस्ती, देवीपाटन, राप्ती और सुहेलवा ग्रुप ने भी अपने-अपने निर्धारित रूट पर भ्रमण किया।

sds

सोनपथरी का भ्रमण और आध्यात्मिक महत्व

रविवार को, कैंप कमांडेंट कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में थारू ग्रुप की टीम ने सोनपथरी के जंगलों का अवलोकन किया।

  • कर्नल पटवाल का संदेश: कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल पटवाल ने सोनपथरी को "आस्था और ओज की धरती" बताया। उन्होंने कहा कि सौंदर्य की दृष्टि से यह भूभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है और यहाँ का भ्रमण श्रेष्ठ एवं संतोष प्रदान करने वाला है।

  • प्राकृतिक आकर्षण: कर्नल पटवाल ने ज़ोर दिया कि यह क्षेत्र अपने आप में असीम प्राकृतिक सौंदर्य समेटे हुए है और अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करता है। धर्म, दर्शन और अध्यात्म के साधक यहाँ आकर मनोशांति प्राप्त करते हैं।

  • यादगार अनुभव: उन्होंने कहा कि सोनपथरी से अनेकों दंतकथाएँ जुड़ी हुई हैं और यहाँ एक बार आकर आगंतुक सदा के लिए इस स्थान को हृदय में बसाकर अमिट यादें लेकर लौटता है।

dw

थारू सांस्कृतिक संध्या

इससे पूर्व, शनिवार की देर शाम को थारू संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। थारू जनजाति की बच्चियों ने पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत करके सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

sdsd

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर एडम ऑफिसर कर्नल अनुराग गंजवार, विभिन्न राज्यों के एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर उमेश राव, सतीश व जितेंद्र, सूबेदार मेजर बिनय घोष, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार नंद सिंह, बलबीर सिंह, सतबीर सिंह, सुबिक गुरुंग और पीआई स्टाफ आदि मौजूद रहे।

dfd

Tags