बाराबंकी में आयोजित हुआ NCL जागरूकता अभियान 2.0 कार्यशाला

NCL Awareness Campaign 2.0 workshop held in Barabanki
 
NCL Awareness Campaign 2.0 workshop held in Barabanki
जनपद बाराबंकी | दिनांक – 30 अक्टूबर 2025
नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 — के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में NCL जागरूकता अभियान 2.0 के तहत एक कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया।

S  s

इस कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर, रामनगर, फतेहपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, सहित जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Z s  s
कार्यशाला के दौरान नए कानूनों के विभिन्न प्रावधानों, उनके व्यावहारिक प्रयोग, तथा नागरिकों तक इनके प्रभावी क्रियान्वयन के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल को नवीन विधिक ढांचे की जानकारी देना और कानून व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व जनहितकारी बनाना है।

Tags