Powered by myUpchar

एनडीए-एनए-1 प्रवेश-परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

Admit card for NDA-NA-1 entrance exam released
 
एनडीए-एनए-1 प्रवेश-परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

कोटा : यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन-यूपीएससी द्वारा एनडीए-एनए-1 प्रवेश परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि एनडीए-एनए-1 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल को किया जाएगा तथा इसके तहत नेशनल डिफेंस एकेडमी-एनडीए के 155 वें तथा नवल एकेडमी के 117वें बैच में प्रवेश दिए जाएंगे।

परीक्षा से आधे घंटे पहले बंद होगा प्रवेश

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनडीए-एनए-1 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 भागों में किया जाएगा। पहले भाग में गणित तथा दूसरे भाग में जनरल-एबिलिटी की परीक्षा होगी। परीक्षा-केंद्र के गेट परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षा-केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

पिछले  वर्ष 55% अंकों पर मिली थी आल इंडिया रैंक-1

किसी भी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षा के अंकगणित को समझना आवश्यक है। शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष एनडीए-एनए-1 प्रवेश-परीक्षा-2024 में सफल हुए 641 विद्यार्थियों द्वारा अर्जित अंकों का विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि मेरिट सूची में अंतिम पायदान के विद्यार्थी द्वारा मात्र 36% अंक अर्जित किए गए। एनडीए-एनए-1 परीक्षा में पूर्णांक 1800 अंक होते हैं तथा अंतिम सफल विद्यार्थी द्वारा 654 अंक अर्थात लगभग 36% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की गई थी।

सफल विद्यार्थियों में से मात्र प्रथम 10 विद्यार्थियों ने ही 50% से अधिक अंक प्राप्त किए। तात्पर्य यह है कि मात्र 1.5 प्रतिशत सफल विद्यार्थी ही 50% से अधिक अंक अर्जित कर पाए। 98.5%-सफल विद्यार्थियों के अंक 50%-से भी कम हैं। शर्मा ने बताया कि आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि सफलता के गणित को समझ लिया जाए तो सफलता आसान है। सफल विद्यार्थियों की मेरिट सूची के अनुसार एनडीए-एनए-1,2024 प्रवेश परीक्षा में 55% अंकों पर आल इंडिया रैंक 1 आवंटित की गई थी।

Tags