वृहद वृक्षारोपण के साथ नीरू स्मृति भवन का उद्घाटन सेंट जोसफ विद्यालय समूह की संस्थापक श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल जी के कर कमल द्वारा हुआ सम्पन्न

Along with massive tree plantation, inauguration of Neeru Smriti Bhawan was done by the lotus hands of Mrs. Pushpalata Agarwal, founder of St. Joseph School Group.
Along with massive tree plantation, inauguration of Neeru Smriti Bhawan was done by the lotus hands of Mrs. Pushpalata Agarwal, founder of St. Joseph School Group.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सेंट जोसेफ समूह की राजाजीपुरम् शाखा में नव निर्मित नीरू स्मृति संकाय का भव्य शुभारंभ वृहद पौधरोपण के साथ हुआ। कक्षा 1 व 2 के नन्हे-मुन्नों को समर्पित आकर्षक भवन का उद्घाटन सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स की संस्थापक-अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर नन्हे-मुन्नें बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में नीरू स्मृति में 51 पौधों को रोपित किया। साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

नीरू स्मृति नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में संस्थापक-अध्यक्ष ने बताया कि सेंट जोसेफ विद्यालय की स्थापना अपनी सबसे बड़ी पुत्री निरूपमा "नीरू" जिसका जन्म 14 सितंबर 1966 को हुआ था की पुण्य स्मृति में सन् 1987 में 'नीरू मेमोरियल सोसायटी' के अर्न्तगत राजाजीपुरम् में की थी। आज सेंट जोसेफ समूह राजधानी में अपनी अनेक शाखाओं के माध्यम से हजारों बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है। विद्यालय स्तर से विश्वविद्यालय स्तर तक का यह सफर लगातार जारी है और अनवरत चलता रहेगा। सभी आधुनिक सुविधाओ से परिपूर्ण नवनिर्मित नीरू स्मृति संकाय में में बच्चों के लिये आधुनिक टेक्नालाॅजी से परिपूर्ण कक्षों का निर्माण किया गया गया है।

इस अवसर पर सेंट जोसेफ कालेज समूह की संस्थापक श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ शिक्षा का वातावरण प्रदान करना सेंट जोसेफ का उद्देश्य है। सेंट जोसेफ की पहचान उसके पूर्व छात्र ही है जो आज न्यायधाीश, आई.आर.एस, डाक्टर, सीए, इन्जीनियर नेशनल स्तर पर खेल रहे खिलाड़ी बन कर सेंट जोसेफ की कीर्ति पताका पूरे देश में फहरा रहे है। इस अवसर पर निदेशक श्रीमती नम्रता अग्रवाल, कर्नल पी के चौधरी, स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल एवं विद्यालय समूह की सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या व अनेक आमंत्रित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Share this story