नीट की तैयारी का रहे छात्र ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली

A student preparing for NEET committed suicide by shooting himself
 
A student preparing for NEET committed suicide by shooting himself
हरदोई(अम्बरीष सक्सेना)   कोतवाली शाहाबाद के गांव बासितनगर के मजरा नेवादा गांव के रहने वाले छात्र ने अज्ञात कारणों से खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। मां बाप ने अपने होनहार  पुत्र को बड़े ही परेशानियां उठा कर उसे पढ़ा रहे थे किंतु समय के चक्र ने एक पल में संपूर्ण आशाओं पर तुषारापात कर दिया।  

बताया जाता है कि मां बाप के आपसी घरेलू विवाद की किसी बात को लेकर विमलेश के 18 वर्षीय पुत्र अर्जित ने खुद को देसी तमंचे से गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। गोली की आवाज से आस पास के लोग एकत्रित हो मौके पर पहुंचकर देखा तो बहुत ही दुखद घटना से सभी की आंखे नम हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली लगते पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई ऐसी स्थिति देखते ही मां बाप बेसुध हो गए। घटना की सूचना पर पाते की मौके पर सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। तत्काल फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने में जुट गई।

Tags