मिशन शक्ति अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : आईजी अमित पाठक
बलरामपुर। पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, गोंडा अमित पाठक ने मिशन शक्ति अभियान के तहत थानावार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने थाना रानीपुर (जनपद बहराइच) एवं थाना पचपेड़वा (जनपद बलरामपुर) में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की।
थाना रानीपुर की समीक्षा के दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई एंटी-रोमियो डोजियर की कार्रवाई, एंटी-रोमियो की दैनिक गतिविधियां, महिला बीट रजिस्टर की मासिक प्रविष्टियां तथा निरोधात्मक कार्रवाई असंतोषजनक पाई गईं। इस पर आईजी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी एवं मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा से विस्तृत जानकारी ली।
लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आईजी अमित पाठक ने मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश दिए, जबकि थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए।
आईजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा किमिशन शक्ति अभियान कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और विश्वास की गारंटी है। इसमें पूर्ण संवेदनशीलता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य किया जाना अनिवार्य है।”
समीक्षा के दौरान आईजी ने थाना रानीपुर में तैनात महिला आरक्षी गोल्डी त्रिपाठी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें 2000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान करने के निर्देश दिए।
