VIP रोड लखनऊ में NRJ EV का नवीन शोरूम M/s. SHIVAM EV के नाम से शुभारंभ हुआ
New showroom of NRJ EV at VIP Road Lucknow by M/s. Launched in the name of SHIVAM EV
Thu, 12 Dec 2024
आज दिनांक 11/12/24 को VIP रोड लखनऊ में NRJ EV का नवीन शोरूम M/s. SHIVAM EV के नाम से शुभारंभ हुआ शोरूम में E Rickshaw, Escorty की विशाल रेंज उपलब्ध थी।
उद्घाटन में मुख्य अतिथि साई आनंद लाल (शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम के करकमलो से हुआ, उद्घाटन में NRJ E Vehicle के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री नीरजपान्डेय एवम श्रीमती रिचा पाडेय मौजूद थे,
shivam ev के डायरेक्टर आंनद मेंघानी ,मनीष तोलानी एवम शिवम ने बताया कि शोरुम में कई प्रकार के रिक्शा एवं e scooty किफायती कीमत पर उपलब्ध है ,
प्रत्येक, E Rickshaw की खरीद पर / LED TV दी जा रही है एवम प्रत्यक Scooty की खरीद पर एक डिनर सेट मुफ्त दिया जा रहा है
उद्घाटन में मुख्य रूप से हरगुण दास जी, आरती सावलानी रतन मेंघानी ,दीपा मेघांनी, राजीव गोयल रेनू गोयल, अंशू अग्रवाल ,रोशन जसवानी, पायल ,रिकी ,आरती लेखवानी और गायत्री जी मौजूद थे।
Scooty की पहली गाहक वान्या जसवानी को Dinner set गिफ्ट दिया गया।