विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

Vivek Khand 3 and 4 Jankalyan Samiti's newly elected office bearers took oath Vivek Khand 3 and 4 Jankalyan Samiti's newly elected office bearers took oath
 
Vivek Khand 3 and 4 Jankalyan Samiti's newly elected office bearers took oath Vivek Khand 3 and 4 Jankalyan Samiti's newly elected office bearers took oath
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को इं वी के मिश्र के विवेक खण्ड 4 स्थित् निवास स्थान पर आयोजित बैठक में अमित कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (से. नि.), उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड निदेशक ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों का आपसी परिचय भी सम्पन्न हुआ।
समिति का "होली मिलन कार्यक्रम" 29 मार्च 2025 को अभिषेक मेमोरियल पार्क विवेक खंड 4 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
बैठक में अध्यक्ष इं वी. के. मिश्र, ए. के. खण्डेलवाल, राजेश कुमार अधौलिया, आलोक मिश्र, सुब्रत रॉय, हरीश चंद्र गुप्ता, सतीश सेठ, मनोज बोस, श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव, वी. के. पाण्डेय, संदीप कुमार मुखर्जी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. जे. पी. मिश्रा, के. आर. गुप्ता, ए. एल. केसरवानी, अमरेन्द्र राय, डॉ प्रमोद कुमार वार्ष्णेय, शरद कपूर, अशोक कुमार जायसवाल, बी. डी. भट्ट , राजेश कुमार मुद्गल, सुनील कुमार सक्सेना उपस्थित थे। सचिव रूप कुमार शर्मा तथा बाल गोविन्द पालीवाल बैठक में ऑनलाइन और आमंत्रित अतिथि अमित कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।

Tags