Powered by myUpchar

शिक्षा का कोई विकल्प नहीं- पीयूष सिंह चौहान एस आर ग्रुप वाईस चेयरमैन

There is no alternative to education- Piyush Singh Chauhan SR Group Vice Chairman
 
There is no alternative to education- Piyush Singh Chauhan SR Group Vice Chairman
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय): शिक्षा कोई विकल्प नहीं शिक्षा एक जरूरत है हर युग में शिक्षा का एक ही महत्व है बेहतर समाज का निर्माण करना, समाज को शिक्षित बनाना और रहने योग्य बनाना जिसके एस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन हमेशा अग्रणी तौर पर मौजूद रहा है। इसी क्रम में एशिया पेसिफिक फ्यूचर स्किल्स लीडरशिप समिट 2025 में एस आर ग्रुप के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान शिरकत की और लखनऊ में शिक्षा का स्तर और बढ़ाने के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।

फ्यूचर स्किल्स लीडरशिप समिट एक प्रमुख मंच है जो उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्धारकों, शिक्षाविदों और कार्यबल रणनीतिज्ञों को एक साथ लाकर भविष्य के कार्य कौशल की बदलती आवश्यकताओं पर चर्चा करता है।

इस समिट में विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी विशेषज्ञ, कॉर्पोरेट निर्णयकर्ता, शिक्षाविद और नीति निर्माता शामिल होंगे, जो भविष्य के कार्यस्थल के लिए आवश्यक कौशल, नवीनतम प्रवृत्तियों और प्रभावी रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए।

एशिया पेसिफिक फ्यूचर स्किल्स लीडरशिप समिट में एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के वाईस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज के दौर में तकनीकी प्रगति, वैश्वीकरण और बदलते कार्यबल की गतिशीलता के कारण उद्योगों में तीव्र परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में प्रतिस्पर्धात्मक और नवाचारात्मक बने रहने के लिए उद्योग जगत के नेताओं के लिए यह आवश्यक हो गया है

कि वे समय से पहले कौशल अंतराल (स्किल गैप) की पहचान करें और उनका समाधान करें। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में लखनऊ में शिक्षा का स्तर जिस तेजी से बढ़ा है वह वाकई काबिलेतारिफ है। एआई पर बात करते हुए उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में एआई का महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है। एआई-संचालित चैटबॉट और वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से, शिक्षक एवं छात्रों दोनों को मदद मिलेगी।

Tags