स्टडी हॉल प्रेप स्कूल में महिला दिवस पर ‘नो फायर फ्लेवर फेस्ट’
‘No Fire Flavour Fest’ on Women’s Day at Study Hall Prep School
Sat, 8 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।स्टडी हॉल प्रेप स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास अंदाज में मनाया। इस मौके पर ‘कुकिंग लीग’ का आयोजन किया गया, जिसमें पिता-बच्चे की जोड़ी ने मिलकर अपनी रसोई की कला का प्रदर्शन किया।
यह एक नो-फायर कुकिंग प्रतियोगिता थी, जहां सुपर डैड्स और उनके बच्चों ने बिना आग के स्वादिष्ट और आकर्षक व्यंजन बनाए। प्रतियोगिता के निर्णायक बनीं सुपर वुमन, जिससे इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
पूरे आयोजन में जोश और उत्साह देखने को मिला, जब पिता-बच्चे की जोड़ियों ने मिलकर स्वाद और रचनात्मकता से भरे व्यंजन तैयार किए। यह प्रतियोगिता मजेदार तो थी ही, साथ ही इसने माता-पिता और स्कूल के बीच साझेदारी की अहमियत को भी दर्शाया।