उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में निजी विद्यालयों के लिए एडीसीपी अथवा डीसीपी रैंक के आफिसर, नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किए जाएंगे

ADCP or DCP rank officers will be appointed as nodal officers for private schools in all districts of Uttar Pradesh.
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष रचित मानस ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में श्री प्रशांत कुमार जी से मिलकर उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों की ओर से नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।


उत्तर प्रदेश के निजी विद्यालयों के लिए जारी आदेश से समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं, कर्मचारी गण, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधतंत्र अपने को अत्यधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है एवं उत्तर प्रदेश में अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित कर सकेगा।

विद्यालयों में जाने-अनजाने छोटी-मोटी घटनाएं घटित हो जाती हैं या कभी-कभी कोई बड़ी घटना घट जाती है और तत्काल विद्यालय प्रशासन शिक्षक कर्मचारी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाता था और लोकल अथवा थाना स्तर पर अत्यधिक शोषण का शिकार होना पड़ता था। जारी आदेश से इस पर रोक लगेगी और सभी को राहत मिलेगी।

इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में निजी विद्यालयों के लिए एडीसीपी या डीसीपी स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त करने की मांग की गई थी और कहा गया था यदि उत्तर प्रदेश के किसी भी विद्यालय में कोई घटना घटित होती है तो स्थानीय थानास्तर के साथ उक्त नोडल ऑफिसर की जांच एवं रिपोर्ट के पश्चात ही यदि संबंधित व्यक्ति दोषी पाया जाता है तभी कार्यवाही की जाए।
अनऐडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की मांग पर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों के लिए प्रत्येक जनपद में ADCP अथवा DCP स्तर के अधिकारी को नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त करने के लिए  प्रशांत कुमार पुलिस महानिदेशक का हृदय की गहराइयों से आभार।

Tags