नोएडा पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ किया

सगी बहनें विनिशा–खुशी और विनिशा का बॉयफ्रेंड दीपांशु गिरफ्तार
 
सगी बहनें विनिशा–खुशी और विनिशा का बॉयफ्रेंड दीपांशु गिरफ्तार
नोएडा। पुलिस ने हनी ट्रैप के माध्यम से अविवाहित युवकों को निशाना बनाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सगी बहनें विनिशा और खुशी, तथा विनिशा का बॉयफ्रेंड दीपांशु शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए अविवाहित लड़कों से दोस्ती करता था, उनसे लगातार चैटिंग कर विश्वास हासिल करता था और फिर निजी बातचीत या चैट वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलता था।

इसी क्रम में दोनों बहनों ने एक युवक से दोस्ती की और उससे गोवा घूमने का प्लान बनाया। योजना के तहत जब युवक 5 लाख रुपये कैश लेकर इनके पास पहुंचा, तो तीनों आरोपियों ने उससे रुपये छीन लिए और चैट वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर उसे डराने की कोशिश की।

पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags