Powered by myUpchar

अब 04 एवं 05 अप्रैल को भी लगेगा कैम्प, रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में होगी निबंधन पंजीयन की कार्यवाही

Now camps will be held on 04 and 05 April also, registration proceedings will be done in the presence of officers and employees of the registry department
 
Now camps will be held on 04 and 05 April also, registration proceedings will be done in the presence of officers and employees of the registry department
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर एलडीए कार्यालय में लगाये गये विशेष निबंधन शिविर में गुरूवार को 106 आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति की रजिस्ट्री की गयी। बिना भागदौड़ एक ही पटल पर फाइल तैयार हुयी और वहीं रजिस्ट्री हो गयी तो आवंटियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आवंटियों की मांग पर उपाध्यक्ष ने विशेष शिविर की अवधि 02 दिनों के लिए बढ़ा दी है। 

      अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। जिनमें से कई आवंटियों ने सम्पत्ति की रजिस्ट्री नहीं करायी थी। इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक-24.03.2025 से 29.03.2025 तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हाॅल में शिविर लगाया गया। जिसमें प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सम्पत्तियों के निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार किये गये।

      इसके बाद 02 एवं 03 अप्रैल को पुनः शिविर लगाया गया। जिसमें प्राधिकरण कर्मियों के साथ निबंधन विभाग की टीम भी उपस्थित रही। जिनके द्वारा एक ही पटल पर काम करते हुए आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति की रजिस्ट्री निष्पादित करवायी गयी। गुरूवार को दिनभर चली कार्यवाही के दौरान कुल 106 आवंटियों की रजिस्ट्री की गयी। जिसमें विभिन्न अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स, कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम विस्तार, बसन्तकुंज व प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की सम्पत्तियां शामिल हैं। आवंटियों के उत्साह को देखते हुए उपाध्यक्ष ने कैम्प की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी है। अब 04 एवं 05 अप्रैल को भी शिविर लगाया जाएगा, जिसमें निबंधन पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी। 

 आवंटियों की प्रतिक्रिया

 केसः 1
एलडीए में लगाये गये विशेष निबंधन शिविर से बहुत सुविधा मिली। एक ही जगह सारा काम होकर रजिस्ट्री हो गयी, कहीं इधर-उधर भटकना नहीं पड़ा। एलडीए के स्टाॅफ को बहुत-बहुत धन्यवाद। 
राजेश मसीह, सेक्टर-आई, जानकीपुरम 

 केसः 2
मुझे लाॅटरी के माध्यम से प्लाॅट आवंटित हुआ था। यहां एलडीए में लगे विशेष कैम्प में रजिस्ट्री की जा रही है, जोकि बहुत अच्छा है। वरना रजिस्ट्रार ऑफिस जाना पड़ता था, जिसमें बहुत समय लगता था। 
वंदना यादव, कल्याणपुर 

 केसः 3
एलडीए में रजिस्ट्री कैम्प लगने से बहुत सुविधा मिली। रजिस्ट्री का काम अच्छे से हो गया और दौड़भाग नहीं करनी पड़ी। 
नियाज अहमद, हुसैनगंज 

 केसः 4
मेरी रजिस्ट्री प्रस्तावित थी। विशेष शिविर के माध्यम से सारा काम एक ही काउंटर पर हो गया। एलडीए का स्टाॅफ बहुत सपोर्टिव रहा, जिससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुयी। 
मुगले आजम, लखनऊ

 केसः 5
मैंने एलडीए की पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत फ्लैट बुक कराया था। उसकी रजिस्ट्री कराने आयी थी, कैम्प में सारा काम आसानी से हो गया और आज मैं अपने फ्लैट की मालकिन बन गयी, जिसकी मुझे बहुत खुशी है।   
मीना कुमार, रायबरेली
 

Tags