अब विद्यालयीय खेलों के लिए पात्रता सूची स्कूल स्तर पर ही होगी तय
लखनऊ मण्डल के विद्यालयों में आयोजित होने वाली जनपद, मण्डल और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की पात्रता सूची अब विद्यालय स्तर पर ही खेल शिक्षक और प्रधानाचार्य द्वारा तैयार की जाएगी। इससे विद्यार्थियों को डीआईओएस कार्यालय के अनावश्यक चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और उनकी प्रतिभागिता प्रक्रिया अधिक सरल व समयबद्ध हो सकेगी।
खेल शिक्षकों को सौंपी गई जिम्मेदारी
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार के अनुसार, समय से पात्रता सूची न पहुँचने के कारण लखनऊ मण्डल के विद्यालयीय खेलों में सहभागिता प्रभावित हो रही थी। इसे देखते हुए सभी माध्यमिक विद्यालयों के खेल शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालय के योग्य छात्र-छात्राओं की सूची समय से तैयार करें और सभी आवश्यक दस्तावेज सक्षम अधिकारी से हस्ताक्षरित कराएं।
छात्रों को नहीं जाना होगा कार्यालय
संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि कई बार छात्र स्वयं पात्रता सूची लेकर जिला या मण्डल कार्यालय पहुंच जाते हैं, जो अनुचित है। अब यह जिम्मेदारी पूरी तरह संबंधित स्कूल प्रशासन की होगी। यदि किसी छात्र को दस्तावेजों के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाते हुए पाया गया, तो प्रभारी प्रधानाचार्य और खेल शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
खेल कैलेंडर के अनुसार होगा आयोजन
लखनऊ मण्डल के छह जिलों – लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और हरदोई के डीआईओएस को खेल कैलेंडर के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए खेल कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है, और मण्डलीय खेल सचिव विश्वजीत पाण्डेय की देखरेख में पात्रता सूची की पुष्टि कराई जाएगी ताकि सभी योग्य खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
