अब एक्स-रे एवं इसीजी की सुविधा भी

Now X-ray and ECG facilities are also available
 
Now X-ray and ECG facilities are also available
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)।खालाबाजार स्थित रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र में शीघ्र ही एक्स-रे एवं इसीजी की सुविधा भी प्रारंभ होने जा रही है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी सूचना दी गई। यहां जनता को बहुत ही उचित मूल्य पर उच्च कोटि के एक्स-रे एवं इसीजी की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा का उद्धाटन शुक्रवार 27 जून को सांयकाल 4:30 बजे केजीएमयू की वाइस चांसलर 
पद्मश्री (श्रीमती) प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद द्वारा होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईएम की अध्यक्षा श्रीमती नंदनी रस्तोगी, कानपुर एवं देहली से पधारे हुए डा• प्रवीन रोहतगी उपस्थित रहेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में संस्था के संस्थापक संरक्षक हरीजवन जी, अध्यक्ष दीपक कुमार जी, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र नाथ रस्तोगी जी, कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार जी एवं कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार तथा प्रमोद कुमार उपस्थित थे। कांफ्रेंस के प्रारंभ में धर्मेन्द्र जी ने मंच का परिचय देते हुऐ, बतलाया कि यह संस्था पिछले 17 वर्षों से जनता को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्रजेन्द्र जी ने एक्सरे मशीन एवं इसीजी मशीन के बिषय में जानकारी दी। हरीजीवन जी ने कहा कि हम किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं लेते हैं। यह संस्था केवल अपने समाज के सहयोग से कार्य कर रही है।

Tags