सड़क दुर्घटना में किसी की जाए न जान, एनएसएस स्वयंसेवी चला रहे अभियान

सड़क जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को एमएलके महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने बताया कि एनएसएस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बढ़ चढ़ कर छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया एवं हेल्मेट लगाओ जान बचाओ जैसे स्लोगन का प्रयोग कर अपने भाषण से स्वयं सेवकों को जागरूक किया ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ सुनील कुमार मिश्र, डॉ अरुण कुमार व प्रियांशु मिश्र सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
जागरूकता से बच सकती है जान
सड़क सुरक्षा अभियान के संयोजक व राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहकर हम अपनी जान बचा सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लगातार मुहिम चलाकर लोगों को सड़क नियमों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने की अपील भी की जाती है। उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता मे काजल यादव को प्रथम, खुशी शुक्ला को द्वितीय तथा विवेक पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं क्विज प्रतियोगिता मे हर्षित धर द्विवेदी को प्रथम, शरद भट्ट को द्वितीय और सिद्धार्थ मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।