एनएसएस स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने को किया जागरूक

NSS volunteers made villagers aware to avoid cyber fraud
 
NSS volunteers made villagers aware to avoid cyber fraud
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बीबीएयू के एनएसएस स्वयंसेवकों ने औरंगाबाद खालसा जागीर में विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर सर्वे कराया गया,जहां पर स्वयंसेवकों ने गांव के मूलभूत समस्याओं को जाना एवं सरकार द्वारा वहां पर चल रही जन सुविधाओं का भी विवरण संकलित किया।एनएसएस स्वयं सेवकों ने साइबर फ्रॉड के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।
शिविर के अंतर्गत गांव का विस्तृत सर्वेक्षण किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने सर्वेक्षण प्रश्नावली के माध्यम से ग्रामीणों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य संबंधी स्थिति का आकलन किया। इसके बाद साइबर अपराध पर एक विशेष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की जिससे लोगों को सजग और सहज किया जा सके कि किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी ना शेयर करें चाहे वह किसी बैंक से बोल रहा हो या साइबर अपराधी हो पर्सनल डिटेल अपनी सुरक्षित रखें। नुक्कड़ नाटक की टीम में सम्मिलित स्वयंसेवक शिवम तिवारी, हर्ष यादव, अर्क तिवारी, विनीत कुमार, उमाशंकर मद्धेशिया, हिमांशु उपाध्याय रहे।समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्पित शैलेश, डॉ. प्रणव कुमार आनंद, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मीना विश्वेश्वर आदि मौजूद रहे।

Tags