लखनऊ लोहा व्यापार मंडल की वर्तमान सत्र नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

The oath taking ceremony of the new executive committee of the current session of Lucknow Iron Traders Association was completed
 
The oath taking ceremony of the new executive committee of the current session of Lucknow Iron Traders Association was completed
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ लोहा व्यापार मंडल की वर्तमान सत्र नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह  रॉयल कैफे हजरत गंज  में संपन्न हुआ,,जिसमे निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों  कार्यकारिणी  और विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों  को लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के  चेयरमैन श्री राजेंद्र अग्रवाल जी और अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा जी और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा  जी ने  पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।  


 सभा में मुख्य अतिथि डी सी  पी सेंट्रल  कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीमती रवीना त्यागी जी और डी सी पी ट्रैफिक श्री प्रबल प्रताप  सिंह सहित लखनऊ उद्योग व्याप मंडल   के कार्यवाहक अध्यक्ष  श्री सतीश अग्रवाल जी, अन्य सभी ६महामंत्री  श्री अभिषेक  खरे जी,श्री सुहेल हैदर एलवी जी,श्री जितेंद्र सिंह चौहान जी, श्री विनोद अग्रवाल जी,श्री अनुराग मिश्रा जी और श्री उमेश शर्मा जी कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता जी ,संगठन मंत्री राजेश बत्रा जी उपस्थित थे। 


  इसके अतिरिक्त भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अजय त्रिपाठी जी,उत्तर प्रदेश सीमेंट एसोसिशन के अध्यक्ष श्री श्याम मूर्ति गुप्ता जी,महामंत्री मनीष मोदी जी,लखनऊ सीमेंट एसोसिशन  के अध्यक्ष श्री दीपक सिंघल जी, लखनऊ प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिशन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाथ अग्रवाल जी,महामंत्री मनीष अग्रवाल जी,नटखेड़ा रोड व्यापार मंडल  से  अध्यक्ष मनीष अरोड़ा,महामंत्री उपकार सिंह  जी और व्यापार कर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गोपाल नारायण मेहरोत्रा और आशीष मेहरोत्रा जी ने उपस्थित होकर सभा की शोभा बढ़ाई   

ये जानकारी देते हुए नव नियुक्त अध्यक्ष श्री विशाल अग्रवाल जी ने बताया कि समारोह में पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल जी,पवन कुमार अग्रवाल जी,श्री संदीप अग्रवाल जी,श्री अरुण कुमार गुप्ता जी सहित अनेक वरिष्ठ लोहा व्यापारी गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।
 सभा के अंत में ट्रैफिक संबंधी  व्यापारिक समस्या और पुलिस प्रशासन से सहयोग के संबंध में मुख्य अतिथि  श्री प्रबल प्रताप सिंह जी और श्रीमती रवीना त्यागी अपने संबोधन में व्यापारियों को  समस्या समाधान और सहयोग हेतु पूर्ण आश्वासन दिया।

Tags